सिमरी: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल कम, मोटरसाइकिल पार्किंग ज्यादा; परिसर में बेतरतीब वाहन
Simri, Buxar | Dec 1, 2025 सिमरी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल कम और मोटरसाइकिल पार्किंग ज्यादा नजर आया। अस्पताल के ओपीडी कक्ष, एमरजेंसी कक्ष के सामने भी अवैध रूप से बाइक पार्क किया गया था। पूछताछ काउंटर पर मोटरसाइकिल चार्ज में लगाई गई थी। बदहाल इस व्यवस्था को लेकर अस्पताल के कर्मी कुछ भी बोलने से बचते दिखे। यह वीडियो रविवार की देर रात्रि 11:30 बजे का है।