पन्ना: पन्ना में 150 कैरेट के हीरे पर विवाद, साझेदारों में बढ़ा तनाव; पन्ना कोतवाली व हीरा कार्यालय में शिकायत
Panna, Panna | Sep 17, 2025 जिले में हीरा खदान से निकले 150 कैरेट के हीरे को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। इस मामले में खदान संचालक जयबहादुर सिंह, निवासी रामनगर (मैहर) ने कोतवाली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।