जावरा: सांसद विधायक निधि से वंचित बड़ावदा नगर परिषद, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि का बयान
Jaora, Ratlam | Nov 11, 2025 बड़ावदा आज मंगलवार दिनांक 11 नवंबर को समय शाम के 5:35 बजे मिली जानकारी के मुताबिक बड़ावदा नगर में एक बड़ा मामला सामने आयाहै नगर विकास के लिए सांसद और विधायक निधि नहीं मिलने पर सवाल उठने लगे नगर परिषद का कहना हैकि अभीतक विशेष आर्थिक सहयोग नहीं दिया गया है बड़ावदा नगर परिषद ने सांसद अनिल फिरोजिया और विधायक चिंतामणि मालवीय के कार्यकाल में आती है राशि नहीं मिली।