डुमरी: सेवा अधिकार सप्ताह के अंतिम दिन डुमरी की 5 पंचायतों में लगे सरकारी शिविर
Dumri, Giridih | Nov 28, 2025 सेवा अधिकार सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को डुमरी प्रखंड के चैनपुर,कल्हाबार,चेगड़ो,लक्ष्मणटुंडा एवं रोशनाटुंडा पंचायतों में “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” शिविर आयोजित हुआ। डीआरडीए निदेशक रंथु महतो, बीडीओ सह प्रभारी सीओ शशिभूषण वर्मा एवं डॉ. राजेश कुमार महतो ने शिविरों का निरीक्षण किया।जानकारी अपराह्न करीब 5 बजे दी।