डलमऊ: मुराईबाग से डलमऊ गंग नहर तक पैचिंग के नाम पर बर्बाद हुआ पैसा, लोगों में नाराजगी बढ़ी
मुराईबाग से डलमऊ गंग नहर तक सड़क पर किए जा रहे पैचिंग कार्य को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। लोगों का कहना है कि पैचिंग के नाम पर केवल औपचारिकता निभा रहा है, जबकि सड़क की असल स्थिति जस की तस बनी हुई है। बुधवार को समय लगभग शाम 4 बजे स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया है कि सड़क पर जहां-जहां गड्ढे हैं, वहां गुणवत्ता रहित सामग्री का प्रयोग कियागया