निघासन: लुधौरी गांव में सिख समुदाय के दो युवकों की पगड़ी उतारकर पीटने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से फैला आक्रोश
निघासन कोतवाली क्षेत्र के लुधौरी गांव में बीते गुरुवार दो सिख युवकों — मनविंदर सिंह और गुरविंदर सिंह — पर हुए हमले ने पूरे सिख समुदाय में आक्रोश भड़का दिया है। सीसीटीवी में कैद घटना में अजय, विजय, अंकित, अखिलेश, अनुज, शिवम, सोनू और शुभम सहित कई लोगों ने युवकों को लाठी-डंडों से पीटते हुए उनकी पगड़ी उतारी और बाल खींचते दिखाई दिए थे।