बनमनखी: धरहरा में शोक: विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने परिजनों को दिया संबल, हर संभव मदद का वादा किया
बनमनखी:धरहरा चकला भुनाई पंचायत के भरना टोला में उस समय माहौल गमगीन हो गया जब पंजाब में असामयिक निधन हुए अनुज ऋषि का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। इस दुखद घड़ी में बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि स्वयं शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।