रेलमगरा: धनेरिया में 23वां सांस्कृतिक मेला परवान पर, डॉलर चकरी और पकोड़ों के साथ ग्रामीणों ने उठाया सांस्कृतिक संध्या का लुफ्त
धनेरिया में 23वां सांस्कृतिक मेला परवान पर: डॉलर चकरी और पकोड़ों के साथ ग्रामीणों ने उठाया सांस्कृतिक संध्या का लुत्फ। धनेरिया में चल रहा 23वां सांस्कृतिक मेला इस समय पूरे शबाब पर है। मेले के तहत विशाल सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मेले की रौनक देखने लायक थी। लोग डॉलर चकरी जैसे पारंपरिक।