आसपुर: वागदरी गांव में सूने मकान से जेवरात और नकदी की चोरी
वागदरी गांव में सूने मकान से जेवरात और नकदी चोरी दोवड़ा थाना क्षेत्र के वागदरी गांव में एक सूने मकान में चोरी हो गई। घर का मुखिया अपने बीमार पिता को इलाज के लिए गुजरात लेकर गया था। चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने के आभूषण और नकदी चुरा ली। पीड़ित मणिलाल पुत्र नगजीराम कलाल ने पुलिस को रिपोर्ट देकर रविवार शाम 6 बजे बताया कि वह अपने पिता की तबीयत खराब होने पर अह