बल्दवाड़ा: सरकाघाट में समाजसेवी सरसा देवी ने रखोह स्कूल के बच्चों को बांटे स्वेटर, अपने खर्चे पर बनाया स्मार्ट क्लासरूम
समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए सरकाघाट मंडल की समाजसेवी एवं वीडीसी सदस्य सरसा देवी ने सरकारी प्राथमिक विद्यालय रखोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों को स्वेटर वितरित किए। सोमवार दोपहर 2 बजे मिली जानकारी के अनुसार, ठंड के मौसम को देखते हुए उन्होंने सभी विद्यार्थियों को गर्म स्वेटर भेंट किए ताकि बच्चे सर्दी से बचकर पढ़ाई कर सकें। इसके साथ ही सरसा देवी ने अपने निजी खर