कर्माटांड /विद्यासागर: कर्माटांड़ पंचायत में अबुआ आवास योजना के तहत लाभुकों का गृह प्रवेश, स्वच्छता की शपथ दिलाई गई
कर्माटांड़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कर्माटांड़ पंचायत के कई गांवों में बुधवार को अबुआ आवास योजना तथा प्रधामंत्री आवास योजना के तहतकई लाभुकों को सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया। साथ ही लाभार्थियों को सुकृति पत्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर पंचा