राजाखेड़ा: राजाखेड़ा में अवैध केबिलों पर कार्रवाई, 320 केबिल हटाए गए और साढ़े चार लाख का लगाया गया जुर्माना
राजाखेड़ा में अवैध केबिलों पर कार्रवाई: 320 केबिल हटाए, साढ़े चार लाख का लगाया जुर्माना धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा के निर्देशन में उपखंड राजाखेड़ा के सहायक अभियंता आनंद तिवारी ने अवैध जम्फरों (केबिलों) को हटाने के लिए तीन टीमों का गठन किया। इन टीमों ने राजाखेड़ा कस्बा, ग्रामीण क्षेत्र और मरैना ग्रामीण इलाके में छापेमारी कर