बैरिया: सूदिष्टपुरी के धनुषयज्ञ मेले का क्षेत्राधिकारी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा के लिए थाना मीनाबाजार स्थापित करने का निर्देश
Bairia, Ballia | Dec 2, 2025 ब्रह्मलीन संत सुदिष्ट बाबा के समाधि स्थल के निकट धनुष यज्ञ मेले को विधिवत सुरक्षा प्रदान करने के लिए मंगलवार को एक बजे के लगभग क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेले में उच्चको से बचने के लिए सादे ड्रेस में पुलिस कर्मियों की तैनाती का निर्देश दिया। वही झूला चरखी, सभी क्रिटिकल पॉइंट्स पर फोर्स की तैनाती क