अनूपपुर: लाइन दफाई में ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त
रविवार 3:00 भालूमाड़ा से लाइन दफ़ाई होकर गोविंदा जाने वाली खराब सड़क होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे ट्रक में रखा हुआ मिट्टी सड़क पर ही फैल गया बताया गया कि नीलकंठ कंपनी का यह ट्रक मिट्टी लेकर के जा रहा था तभी सड़क पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।