सारवां: पंचायत समिति की बैठक में बिजली अधिकारियों की अनुपस्थिति पर वरीय अधिकारियों को लिखने का प्रस्ताव
Sarwan, Deoghar | Nov 10, 2025 सारवां प्रखर मुख्यालय सभागार में प्रमुख फुकनी देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्य की बैठक पिछले प्रस्ताव पर अमल नहीं होने,बिजली विभाग के अधिकारी के बैठक में नहीं पहुंचने पर नाराजगी जाहिर की और विभाग के बरियअधिकारियों को लिखने की बात कही गई। इस अवसर पर पेयजल स्वास्थ्य शिक्षा व अन्य कार्यों की भी समीक्षा की गई।