रसूलाबाद: गढ़ेवा मोड़ के पास दो बाइकों की भिड़ंत में 3 लोग घायल, गंभीर हालत में 2 को हैलट रेफर, जांच शुरू
रसूलाबाद क्षेत्र में मल्हौसी बेला निवासी राजा पुत्र मंशाराम अपने ननिहाल कुर्शीखेड़ा से ममेरे भाई अंकुश पुत्र मिथलेश के साथ बाइक से घर लौट रहे थे।गढ़ेवा मोड़ के समीप उनकी बाइक की टक्कर रसूलाबाद लोहिया नगर निवासी नियाज़ की बाइक से हो गई,जिसमें तीनों घायल हो गए।घायलों कोCHCलाए जाने पर डॉ. ब्रजेश ने उपचार के बाद राजा और नियाज़ की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया