डुमरी: हमर अधिकार मंच की पीपी कंपाउंड, रांची में पहली बैठक, डुमरी से RTI एक्टिविस्ट चंद्रदेव कुमार वर्णवाल हुए शामिल
Dumri, Giridih | Nov 9, 2025 RTI एक्टिविस्ट्स द्वारा स्थापित हमर अधिकार मंच के अध्यक्ष दीपेश निराला की अध्यक्षता में रविवार को हुई पहली बैठक में डुमरी से एक्टिविस्ट चंद्रदेव कुमार वर्णवाल उर्फ चंदू शामिल हुए। बैठक पीपी कंपाउंड,स्टूडियो ट्रेंड्स,सिंह मार्ट,रांची में हुई।लौटकर अपराह्न करीब 6 बजे बताया,हमर अधिकार मंच मुख्य रूप से व्यक्तियों के मौलिक अधिकारों व मानवाधिकारों पर कार्य करेगा।