धामपुर: रेहड़ क्षेत्र के युवक को आतंकी कनेक्शन के शक में गिरफ्तार, पिता बोले- दोषी हो तो सजा, निर्दोष हो तो बरी किया जाए
सोमवार की सांय करीब चार बजे मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रेहड़ के गांव मच्छमार के मोहम्मद आरिश को गिरफ्तार किया।उस पर अवैध हथियार बेचने व खरीदने के आरोप के अलावा आतंकी कनेक्शन की आशंका।मौहम्मद आरिश के पिता अल्ताफ ने कहा कि यदि उसका पुत्र दोषी हो तो उसे सजा मिले,यदि निर्दोष हो तो उसे छोड़ा जाए।