सतना में पलंग के नीचे छिपा मिला चोर, बेहोश करने वाला परफ्यूम बरामद
सतना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पतेरी मोहल्ले में 14 सितंबर की रात एक चोर को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी युवक घर के पलंग के नीचे छिपा मिला, जिसे घर मालिक ने टॉर्च की रोशनी में देख लिया। घटना का वीडियो मंगलवार को सामने आया जिसमें लोग आरोपी की पिटाई कर रहे है। जानकारी के अनुसार, पतेरी निवासी अंश सिंह बघेल रविवार रात को घर लौटे।