सिमडेगा: डीसी कंचन सिंह ने बताया, राजकीय रामरेखा महोत्सव में झलकेगी आस्था और संस्कृति
सिमडेगा । सिमडेगा के पवित्र रामरेखा धाम में इस वर्ष पहली बार राजकीय स्तर पर रामरेखा महोत्सव मनाया जा रहा है। डीसी कंचन सिंह ने बुधवार दोपहर 1 बजे बताया कि भगवान राम की चरण रज से जुड़ा यह धाम श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। दो दिवसीय महोत्सव में स्थानीय व राष्ट्रीय कलाकारों की भव्य प्रस्तुतियाँ होंगी।