बागपत: निबाली गांव के 26 वर्षीय शेखर शर्मा की निवाड़ा नोरोजपुर गांव के संपर्क मार्ग पर गोली मारकर हत्या
बागपत शहर निवासी योगेश शर्मा ने रविवार को करीब साढे 11 बजे जानकारी देते हुए बताया कि उनके भतीजा शेखर शर्मा कुंडली हरियाणा में प्राइवेट नौकरी करता है। शनिवार की देर रात तक वापस घर नहीं लौटा। शनिवार रविवार की मध्य रात्रि करीब दो बजे कोतवाली बागपत पुलिस ने परिजनों को शेखर शर्मा की निवाड़ा-नौरोजपुर गांव के संपर्क मार्ग पर गोली मारकर हत्या होने की जानकारी दी।