शोहरतगढ़: यातायात पुलिस ने यातायात माह के आठवें दिन 95 वाहनों पर ₹1,50,500 शमन शुल्क की कार्रवाई की
शनिवार की शाम 3:00 के लगभग यातायात माह के आठवें दिन यातायात पुलिस टीम ने साड़ी तिराहा एवं बांसी मार्केट एवं बस स्टेशन आदि पर PA सिस्टम के माध्यम से आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए सड़कों के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाया है और यातायात नियमों का पालन न करने वाले 95 वाहनों पर 1 लाख 50 हजार ₹500 शमन शुल्क की कार्यवाही भी की है।