हर्रैया: छावनी थाना के प्रतापगढ़ कला गांव में मिले 2 विशालकाय अजगर, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
Harraiya, Basti | Nov 29, 2025 बस्ती जिले छावनी के प्रतापगढ़ कला गांव में 2 विशालकाय अजगर मिलने पर हड़कंप मच गया ।सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़े प्रयास से रेस्क्यू कर अजगरों को पकड़ा है।विशालकाय अजगर देख क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है।