खेत पर हुए झगड़े के बाद किसान की लाठी-डंडे और सरियों से पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में अदालत ने दोषी किसान और उसके दो बेटों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोषियों पर 40-40 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। फिलहाल, तीनों जमानत पर थे। अदालत से सजा सुनाए जाने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया गया।