सेगांव: कृषि उपज मंडी में मप्र शासन की भावांतर योजना के तहत सोयाबीन की खरीदी शुरू
सेगांव-शुक्ररवार को दोपहर 12 बजे मप्र शासन की भावातंर योजना अंतर्गत कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की खरीदी हुई शुरू। पहले दीन 100 क्विंटल सोयाबीन की रही आवक,4165 रुपए तक बीका सोयाबीन। तहसीलदार व मंडी सचिव थे मोजूद।