दरअसल घटना बोडला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सुकवापारा मेन रोड का है। जहां पर रविवार की दोपहर 12:00 बजे के आसपास ग्राम सुकवापारा के मेन रोड में एक व्यक्ति रायसिंह पिता रामकुमार आयाम जो अपने स्वयं के बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया l