मड़ावरा: चढरा गाँव में बाइक असंतुलित होकर गिरने से बाइक चालक घायल हुआ
तहसील मड़ावरा के चढरा गाँव में सोमवार को शाम 4 बजे बाइक असन्तुलित होकर गिरने से बाइक चालक घायल हो गया। बताया गया है कि जब बाइक चालक अपने खेत से लौट रहा था कि रास्ते में बाइक असन्तुलित होकर गिर गई।जिससे बाइक चालक घायल हो गया।जब परिजनों को इस घटना की जानकारी लगी तो घायल बाइक चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा ले आये।