किशनगंज: कांग्रेस विधायक कमरुल खुदा ने पटना में ली शपथ
किशनगंज जिले के किशनगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक कमरूल हुदा ने पटना विधानसभा में सोमवार को 1:00 बजे शपथ ग्रहण किया। कमरूल हुदा ने बताया के आज पटना विधानसभा में शपथ ग्रहण लिया हूं। और किशनगंज जिला के लिए गर्व की बात है। और किशनगंज जिले के लिए बेहतर कार्य करेंगे और लोगों के उम्मीद पर उतरकर बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करते रहेंगे।