कहरा: सदर थाना क्षेत्र के नयाबाजार में IDBI बैंक मैनेजर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
Kahara, Saharsa | Nov 25, 2025 घटना सदर थाना के नयाबाजार का है जहां मृतक बैंक मैनेजर किराये पर सपरिवार रहते थे। इधर बच्चों के साथ पत्नी बाहर गई थी औऱ ये अकेले थे। सुबह में काफी देर तक बैंक मैनेजर के नही उठने पर मकान में रह रहे लोगों ने ताकझांक कर देखा तो फंदे से लटका देखा। जिसकी सूचना पुलिस को मिली हमलोंगों ने भी तफ्तीश शुरू किया है।मृतक के पत्नी के आने के बाद शव को नीचे उतार कर जांच होगी