बजाग: सरवाही गांव में ग्रामीणों ने पशु परिवहन कर रहे पिकअप वाहन को पकड़ा, बजाग पुलिस को दी सूचना
Bajag, Dindori | Nov 26, 2025 डिंडौरी जिले के बजाग थाना क्षेत्र के सरवाही गांव में पशु तस्कर पिकअप वाहन से पशु तस्करी कर रहे थे ग्रामीणों ने तस्करी करते हुए चार पशु सहित वाहन को पकड़ा और बजाग पुलिस को सूचना दी । दरअसल ग्रामीणों ने बुधवार सुबह लगभग 6:30 बजे पिकअप वाहन को पशु तस्करी करते हुए पकड़ा और पुलिस को सूचना दी बजाग पुलिस मामले की जांच कर रही है ।