सालर में 55 क्विंटल अवैध धान किया गया ज़ब्त
01 दिसंबर 2025 दिन सोमवार को 11 बजे कलेक्टर डॉ. संजय कन्नोजे के निर्देश पर अवैध धान भंडारण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत संयुक्त जांच दल ने ग्राम सालर में बड़ी कार्रवाई की।तहसीलदार प्रकाश पटेल, तरुण कुमार नायक, मंडी उप निरीक्षक अंजू दिनकर, प्रीति तिर्की और जगदीश बरेठ की टीम ने अग्रवाल ट्रेडर्स (प्रो. प्रकाश अग्रवाल) के गोदाम की जांच की।