गावां: प्रवासी मजदूर की मौत, क्षेत्र में पसरा मातम
Gawan, Giridih | Dec 4, 2025 गावां थाना क्षेत्र के भतगढ़वा निवासी तुलसी यादव पिता नुनमन यादव का तीन दिसंबर को पंजाब के लुधियाना में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। गुरुवार की सुबह दस बजे मृत प्रवासी मजदूर का शव उसका गांव एम्बुलेंस के माध्यम से पहुंचा। शव पहुंचते ही स्वजनों के चीत्कार पूरा माहौल गमगीन हो गया।