गावां प्रखंड के गावां, पटना और माल्डा समेत अन्य क्षेत्रों की दवा दुकानों की गावां अंचलाधिकारी अविनाश रंजन ने जांच की। जांच के दौरान गावां बाजार और माल्डा बाजार स्थित दवा दुकानों में जांच के दौरान दुकान का लाइसेंस, फार्मासिस्ट का लाइसेंस तथा फ्रिज की स्थिति, दवाइयों का स्टॉक व खरीद बिक्री की जांच गई।