कांकेर: कांकेर के अलबेला पारा शिशु अस्पताल में अव्यवस्थाएँ उजागर, जिला पंचायत सदस्य ने किया निरीक्षण
Kanker, Kanker | Nov 28, 2025 जिला पंचायत सदस्य मृदुला भास्कर ने आज शुक्रवार को शिशु अस्पताल का निरीक्षण कर कई अव्यवस्थाओं पर चिंता जताई। मरीजों ने बताया कि दूर-दूर से आने वालों के लिए टीनाशेड की तत्काल जरूरत है। अस्पताल स्टाफ ने बताया कि आईसीयू सेटअप अधूरा होने से क्रिटिकल मरीजों को रेफर करना पड़ता है। गर्भवती महिलाओं के लिए लैब में कुर्सियों की कमी, पानी व शौचालय की खराब व्यवस्था है।