कोरबा: आंगनबाड़ी पालना कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती पर दावा-आपत्तियां 21 नवंबर तक दर्ज करें
Korba, Korba | Nov 10, 2025 एकीकृत बाल विकास परियोजना (शहरी) के तहत आंगनबाड़ी पालना कार्यकर्ता के 12 और सहायिका के 12 पदों के लिए जारी भर्ती प्रक्रिया में अब दावा-आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं।परियोजना अधिकारी ने सोमवार शाम 5 बजे के क़रीब बताया कि अनंतिम मूल्यांकन पत्रक जारी कर दिया गया है, जिस पर अभ्यर्थी 12 से 21 नवंबर तक कार्यालयीन समय में (सुबह 10 से शाम 5.30 बजे तक) परियोजना कार्या