गोटेगांव: बम्हनी गांव में अवैध शराब बेचने से मना करने पर दो भाइयों के साथ मारपीट
सुआताला थाना अंतर्गत बम्हनी निवासी कोमल पटेल और उसके भाई के साथ में गांव में शराब बेचने वाले व्यक्ति ने की मारपीट वहीं घायल ने बताया कि अवैध शराब बेचने वाले व्यक्ति से शराब बेचने की मना किया था जिसके कि चलते उसने उसके भाई के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया जब वह बचाने पहुँचा तो उसके साथ में भी मारपिट कर दी जिसकी शिकायत उसने छुआताला थाने में की है।