नौतनवा: देवदह बनरसिंहा कला में जिलाधिकारी ने नवनिर्मित भवनों का किया निरीक्षण
देवदह बनरसिंहा कला में जिलाधिकारी संतोष शर्मा ने निर्माणाधीन स्तूप, भवन, अतिथि गृह व मंगल पुष्कर्णी के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को देवदह के विकास की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बौद्ध विकास समिति ने जिलाधिकारी को बुद्ध प्रतिमा व दस सूत्रीय मांग पत्र सौंपा