कस्बा: कस्बा निवासी डॉ प्रिंस पंकज को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पूर्णिया का सचिव चुना गया
Kasba, Purnia | Sep 16, 2025 कस्बा निवासी सह युवा चिकित्सक डॉ प्रिंस पंकज Prince Pankaj को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) पूर्णिया इकाई के सचिव पद के लिए चुने जाने पर कसबा की आम जनता आज दिन के करीब 4 बजे खुशी जाहिर की।