सिराथू: बिसारा पुल के पास बारात से लौट रहे तीन बुलट सवार लोगों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, तीनों को भेजा गया अस्पताल
रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि कोखराज इलाके के बिसारा पुल के पास अज्ञात वाहन ने बुलट सवार तीन लोगों को टक्कर मार दिया।घटना में घायल हुए ओमप्रकाश, बन्सी और बिल्लू घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।यह तीनों काशिया पश्चिम के रहने वाले हैं जो बारात में शामिल होकर गाँव लौट रहे थे।टक्कर मार कर अज्ञात वाहन फ़रार हो गया।तीनों घायल एक ही बुलट पर सवार थे।