कैराना: कांधला पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से बरामद हुई चोरी की गाड़ी, बाइक व हथियार
Kairana, Shamli | Nov 29, 2025 शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे सीओ कैराना हेमंत कुमार ने बताया कि इस्सोपुर टील—कैराना मार्ग पर कांधला पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान गांव इस्सोपुर टील की ओर से आ रही बोलेरो पिकअप गाड़ी और सेंट्रो कार रूकवाने का प्रयास किया, तो उसमें सवार फरार होने लगे, जिन्हें पकड़ लिया। गाड़ी के अलावा चोरी की बाइक भी मिली।