सोनीपत के एक गांव में एक रिटायर्ड फौजी पर जानलेवा हमला लाठी डंडों से पिटाई लाइसेंस सी पिस्टल छीनकर गोली चलाने और जबरन घर से घसीट कर बंदी बनाने का एक सनसनीखेज मामला वीरवार दोपहर 2:00 बजे सामने आया है पीड़ित मनन सिंह ने आरोप लगाया है कि आरोपियों की योजना के तहत रास्ता रोकर उसे पर हमला किया और हत्या करने के इरादे से गोली चलाई जो की दीवार और शीशे पर लगी।