गोविंदपुर: पथरिया पंचायत में शिवपुर से सरकारडीह तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास, कई जनप्रतिनिधि शामिल
गोविंदपुर क्षेत्र के पथरिया पंचायत अंतर्गत शिवपुर से सरकारडीह तक लगभग डेढ़ किलोमीटर से अधिक सड़क निर्माण कार्य का रविवार की दोपहर 12 बजे हुआ शिलान्यास कई जनप्रतिनिधि रहे शामिल।मुखिया ने जताया नाराजगी।ग्राम सभा के माध्यम से होता है कार्य लेकिन शिलापट पर मुखिया का नाम नहीं।वही जेएमएम के जिला सचिव मन्नू आलम ने कहा कि मुखिया का कहना जायज है।