दुमका: बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात शव, दुमका PJMCH में हुआ पोस्टमार्टम
Dumka, Dumka | Nov 30, 2025 दुमका जिला के बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी। यह घटना कल शनिवार रात की है। सूचना पर पहुंची जरमुंडी थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस द्वारा मृतक की पहचान का हर संभव प्रयास किया गया लेकिन पहचान नहीं हुई।