नीमच नगर: नीमच का किशोर आधार अपडेट कराने निकला, मंदसौर के कुएं में मिला शव, हत्या की आशंका
नीमच सिटी थाना क्षेत्र के जावी गांव में रहने वाले 16 वर्षीय बालक की संदिग्ध मौत के मामले में न्याय की मांग को लेकर आज बड़ी संख्या में समाजजन और पीड़ित परिवार कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीएम संजीव साहू को ज्ञापन सौंपा। परिजनों ने बताया कि किशोर आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए घर से निकला था, जिसके बाद वह लापता हो गया।