रानीश्वर: रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र में कुष्ठ रोग अभियान हेतु 170 सदस्यों का दल गठित
सोमवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को सीएचसी रानीश्वर की ओर से 170 सदस्यों का दल कुष्ठ रोग अभियान के तहत गठित किया गया है। गठित दाल में 35 सुपरवाइजर,शिक्षक, आंगनबाड़ी केंद्रों की कर्मी शामिल हैं। बताते चलें कि गठित दल के सदस्य घर घर जा कर कुष्ठ रोग की पहचान करके सीएचसी को सूचित करेगें।