स्वारघाट: छह महीने बीत गए, फिर भी उप तहसील की सड़क की टायरिंग का कार्य नहीं शुरू हुआ
उप तहसील नमहोल के लिंक रोड सड़क मार्ग की हालत इन दिनों बेहद खस्ता हो चुकी है। सड़क के टायरिंग का टेंडर करीब छह महीने पहले ही ठेकेदार को आवंटित किया जा चुका था, लेकिन अब तक टायरिंग का कार्य शुरू नहीं हुआ है। इससे एक ओर जहां सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, वहीं दूसरी ओर लोगों को रोजाना तहसील आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।