मलारनाडूंगर: डूंगरी बांध संघर्ष समिति की बैठक भूखा गांव में सोमवार को आयोजित हुई, 21 नवंबर को जोडली में होगी महा पंचायत
डूंगरी बांध विरोध आंदोलन संघर्ष समिति की विशेष बैठक भूखा गांव में संपन्न ।21 नवंबर को जोड़ली महापंचायत को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प।संघर्ष समिति की अगली सभा महेशरा, दिवाडा और बूकना में।10 से 20 नवंबर के बीच गांव गांव आंदोलन प्रचार प्रसार सभाएं मलारना डूंगर क्षेत्र के ग्राम भूखा में आज डूंगरी बांध विरोध आंदोलन संघर्ष समिति की विशेष बैठक उ