निवाड़ी: ओरछा क्षेत्र की प्राथमिक शाला के शिक्षक पर गंभीर आरोप, बच्चों से करवाया निर्माण कार्य, वीडियो वायरल
Niwari, Niwari | Nov 8, 2025 निवाड़ी जिले के ओरछा विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला लालमाटी में पदस्थ एक शिक्षक पर विद्यालय परिसर में बच्चों से निर्माण कार्य और मजदूरी कराए जाने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस घटना का एक वीडियो 8 नवंबर को सुबह 6 बजे से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विद्यालय के कुछ छात्र-छात्राएं ईंट, गारा और मिट्टी उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं।