मझौली: मड़वास थाने के पास मोड़ पर तेज रफ्तार पिकअप पलटा, ड्राइवर घायल, अस्पताल में इलाज जारी
Majhauli, Sidhi | Nov 21, 2025 सीधी जिले के मझौली ब्लाक के मडवास थाने के पास तेज रफ्तार पिकअप मोड में पलटा आज सुबह 8:30 बजे शुक्रवार की घटना बताई जा रही है जहां ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया जिसको ग्रामीणों एवं पुलिस की मदद से मड़वास अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसका उपचार जारी है वहीं पर पिकअप वाहन को पूरी तरह से पुलिस अपने मुस्तादी में ले ली है जहां पर समान सुरक्षित पड़ा है