किशनगंज: कोचाधामन में ट्रक चालक ने युवक को कुचला, मौके पर मौत
किशनगंज जिले के कोचाधामन के शीतलपुरचौक पास बुधवार को रात11:30बजे327ई सड़क पर अचानक ट्रक चालक द्वारा युवक के ऊपर ट्रक चलाने से युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।मौके पर स्थानीय लोगों के द्वारा ट्रक चालक को रोकने की प्रयास की पर मौके से ट्रक लेकर चालक फरार हो गया। मामले को लेकर बृहस्पतिवार को सुबह6:00बजे पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच में जुट गई है।